- Hindi News
- National
- Kunal Kamra Eknath Shinde Joke Video Controversy; Mumbai Studio | Shiv Sena BJP
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कुणाल कामरा ने शो का वीडियो रविवार को ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है। समन में कामरा को सुबह 11 बजे तक जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि, कुनाल इस समय मुंबई में मौजूद नहीं हैं।
विवाद पर एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा- हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन उसकी लिमिट होनी चाहिए। इससे पहले सोमवार रात विवाद होने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन आया। कुणाल ने सोशल मीडिया x पर स्टेटमेंट जारी किया।
कुणाल ने कहा कि, वह माफी नहीं मांगेंगे। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है। यह कुछ ऐसा है जो अजित पवार (फर्स्ट डिप्टी CM) ने एकनाथ शिंदे (सेकेंड डिप्टी CM) के बारे में कहा था।
कामरा ने आगे कहा- मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।
दरअसल, 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन ‘ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय… है।’ जिस पर विवाद हुआ।

कुणाल कामरा पर FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होगी स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 24 मार्च को FIR दर्ज हुई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की।
शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई।
कामरा का पैरोडी सॉन्ग, जिस पर हुआ विवाद
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
शिवसेना क्यों इस पैरोडी को शिंदे से जोड़कर देख रही

दरअसल, महाराष्ट्र में अभी महायुति की सरकार है। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल हैं।
शिवसेना का आरोप है कि कामरा की पैरोडी की शुरुआत में ही डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के लुक को बताया गया है। फिर उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने की बात कही गई है।
इसके अलावा उनके रिक्शा (ऑटो रिक्शा) चलाने और ठाणे के होने का भी जिक्र है। शिंदे ठाणे के रहने वाले हैं और पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। वहीं, शिंदे को गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला बताया गया है।
23 मार्च को वेन्यू पर तोड़फोड़ की 4 तस्वीरें…

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल के स्टूडियों के अंदर कुर्सियां और लाइटें तोड़ीं।

यह द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस का एंट्री गेट है, इसे भी तोड़ दिया गया।

शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो पहुंचे, हालांकि कुणाल वहां नहीं मिले।

यह मुंबई स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल की तस्वीर है, जहां तोड़फोड़ की गई।
विवाद पर किसने-क्या कहा…
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डिप्टी CM अजित पवार ने कहा- किसी को भी कानून और संविधान से बाहर नहीं जाना चाहिए। हर किसी को अपनी बात सीमाओं में रहकर कहनी चाहिए। विचारों में मतभेद हो सकते हैं।
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा। ‘गद्दार’ को ‘गद्दार’ कहना किसी पर हमला नहीं है।
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा- कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई। देवेंद्र जी, आप कमजोर गृहमंत्री हो!
——————————————————-
कुणाल कामरा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने OLA CEO भाविश को कहा घटिया: ई-बाइक पर शुरू हुई थी बहस

कॉमेडियन कुणाल कामरा और Ola Cabs CEO भाविश अग्रवाल के बीच करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी। कुणाल ने OLA ई-बाइक के सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर करके सर्विस पर सवाल उठाए थे। OLA CEO भाविश अग्रवाल ने उन्हें जमकर बातें सुनाईं थीं। पूरी खबर पढ़ें…
Auto Amazon Links: No products found.